IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की प्‍लेइंग 11..

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टेस्‍ट से पूर्व फैंस में जानने की बेकरारी है मेजबान टीम अंतिम एकादश में किसे मौका देगी।भारतीय टीम के कई क्रिकेटर्स पहले टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 में अपनी पसंद बता चुके हैं। अब इस लिस्‍ट में भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम भी जुड़ गया है। दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि नागपुर टेस्‍ट में वो भारत के किन 11 खिलाड़‍ियों को एक्‍शन में देखना चाहते हैं।

दिनेश कार्तिक ने नागपुर टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 चुनते हुए ओपनिंग की जिम्‍मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल पर सौंपी। यहां ध्‍यान देने वाली बात है कि शुभमन गिल को अधिकांश विशेषज्ञों ने रोहित शर्मा का उपयुक्‍त जोड़ीदार करार दिया था, लेकिन कार्तिक इससे सहमत नहीं हैं। कार्तिक को भरोसा है कि ओपनिंग में रोहित के साथ केएल राहुल सफल होंगे।विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने मिडिल ऑर्डर में चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएस भरत पर भरोसा जताया है। कार्तिक के मुताबिक ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव अपने 360 डिग्री शॉट्स से ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं। सूर्या को अगर मौका मिलता है तो यह उनका टेस्‍ट डेब्‍यू होगा। केएस भरत को कार्तिक ने विकेटकीपिंग के लिए उपयुक्‍त करार दिया। इसका मतलब है कि इशान किशन को अपने मौके का इंतजार करना होगा।