पोर्ट ऑफ स्पेन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में ही खेला जाएगा। भारत की नजर जहां इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप पर होगी तो वहीं विंडीज कप्तान आत्मसम्मान बचाने के लिए यह मैच जीतना चाहेंगे। आखिरी वनडे में भारतीय कप्तान शिखर धवन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए धवन को अपनी पारी में 2 चौके जड़ने होंगे।
ऐसा करने वाले 9वें भारतीय होंगे
शिखर धवन ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 99 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े थे। वहीं दूसरे वनडे में धवन ने 31 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने एक भी चौका नहीं जड़ा था। अब तीसरे मुकाबले में धवन एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। ऐसे में अगर वह दो चौके जड़ते हैं तो उनके नाम वनडे में 800 चौके पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज होंगे। शिखर धवन ने अब तक 154 वनडे मैच की 151 पारियों में 798 चौके लगाए हैं।
तेंदुलकर ने जड़े सर्वाधिक चौके
वनडे में भारत और विश्व में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने एक दिवसीय मुकाबलों में 2016 चौके जड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे भारतीय विराट कोहली हैं जिन्होंने 1159 चौके लगाए हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 1132 चौके, सौरव गांगुली ने 1122 चौके, राहुल द्रविड़ ने 950 चौके, युवराज सिंह ने 908 चौके, रोहित शर्मा ने 856 चौके और एमएस धोनी ने भारत की ओर से वनडे में 826 चौके जड़े हैं।
वनडे में सर्वाधिक चौके लगाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर: 2016 चौके
विराट कोहली : 1159 चौके
वीरेंद्र सहवाग: 1132 चौके
सौरव गांगुली: 1122 चौके
राहुल द्रविड़: 950 चौके
युवराज सिंह: 908 चौके
रोहित शर्मा: 856 चौके
एमएस धोनी: 826 चौके
शिखर धवन: 798* चौके
मोहम्मद अजहरुद्दीन: 622 चौके
धवन का करियर
शिखर धवन ने अपने करियर में अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 58 पारियों में उन्होंने 40.61 की औसत और 66.94 के स्ट्राइक रेट से 2315 रन बनाए हैं। धवन ने टेस्ट में 5 अर्धशतक और 7 शतक जड़े हैं। 154 वनडे मुकाबलों में गब्बर ने 45.31 की औसत और 92.68 के स्ट्राइक रेट से 6435 बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 36 अर्धशतक और 17 शतक जड़े हैं। वहीं 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में शिखर ने 27.92 की औसत और 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं।