नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 18वां मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए यह मैच बेहद खास है। झूलन का यह 200वां वनडे मुकाबला है और वे मिताली राज के बाद 200 वनडे खेलने वाली दुनिया का पहली खिलाड़ी बनीं है। मिताली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का 230वां मुकाबला खेल रही है।
चकदा एक्सप्रेस नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी का वनडे करियर शानदार रहा है। वह इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 250 विकेट लेने वाली गेंदबाज है, वहीं वर्ल्ड कप में भी उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। बात मुकाबले की करें तो भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। दीप्ति शर्मा की जगह मिताली राज ने शेफाली वर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में डार्सी ब्राउन की वापसी हुई है, वह एनाबेल सदरलैंड की जगह खेलेंगी।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (c), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (wk), पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (wk), राचेल हेन्स, मेग लैनिंग (c), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन