नागपुर में बारिश के चलते अभ्यास नहीं कर सके भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर में 23 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।शुक्रवार को भी बारिश के आसार हैं। इस यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मैच प्रभावित हो सकता है।नागपुर में बुधवार रात और गुरुवार सुबह जमकर बारिश हुई है। दोनों टीमें बुधवार को नागपुर पहुंची थी और उसे गुरुवार को अभ्यास करना था। खिलाड़ी होटल से स्टेडियम नहीं गए।उन्होंने होटल के जिम में ही पसीना बहाया। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 45 हजार हैं और सारे टिकट बिक चुके हैं। अगर मैच नहीं होता है तो दर्शकों को पैसे वापस किए जाएंगे।ग्राउंड्समैन ने पिच को देखने के लिए गुरुवार दोपहर को कवर हटाए, लेकिन बूंदा बांदी के खतरे के कारण जल्द ही कवर फिर से डाल दिए गए। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन अधिकारियों के अनुसार, वे सुपर सॉपर चला रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई रिसाव न हो। यह स्टेडियम शहर से 20 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यहां तीन साल में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।