भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के मैचों का आनंद सिनेमा हॉल में ले सकेंगे। टीम इंडिया के मैच आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में दिखाए जाएंगे। इसके लिए आईनॉक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ करार किया है। मंगलवार को आईनॉक्स लेजर लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी।करार के मुताबिक आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में भारतीय टीम के सभी ग्रुप मैचों का प्रसारण होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।ग्रुप मैचों के अलावा आईनॉक्स में सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दिखाए जाएंगे।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, ''देशभर के 25 से अधघिक शहरों में आईनॉक्स के मल्टीप्लेक्स में टीम इंडिया के सभी मैचों का प्रसारण किया जाएगा।''आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण 16 अक्तूबर से शुरू होगा। पहले राउंड के बाद सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्तूबर से शुरू होंगे। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।आईनॉक्स लीजर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद विशाल ने कहा, "सिनेमाघरों में क्रिकेट की स्क्रीनिंग करके हम अपने देश में सबसे पसंदीदा खेल यानी क्रिकेट के साथ विशाल स्क्रीन अनुभव और आवाज के रोमांच को एक साथ ला रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप का उत्साह और उसकी भावनाएं जुड़ जाएंगी।"