ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कड़ी परीक्षा

नई दिल्ली |  भारत को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दो टी-20 सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हो रही है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होगी। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की असली परीक्षा होगी। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे। सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ी फिटनेस या यूं कहें चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए। वहीं, डेविड वॉर्नर को इस सीरीज से आराम दिया गया है। ये चारों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे। चोट की वजह से बाहर होने वाले खिलाड़ी हैं- मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क और मिचेल मार्श। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन खिलाड़ियों को इनका रिप्लेसमेंट बनाया है, वह भी तगड़े हैं और अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।