International Tournament: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे यूएस ओपन विजेता मेदवेदेव..

रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पिछले साल मेदवेदेव को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था और इस बार वह इसे हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। तीसरे वरीय मेदवेदेव ने बुधवार को यहां मियोमिर केसमानोविच को सीधे सेटों में हराया।यूएस ओपन विजेता मेदवेदेव ने मियोमिर के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और तीनों में वह विजयी रहे हैं।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मेदवेदेव ने सर्बिया के खिलाड़ी केसमानोविच को 6-0, 6-3 से शिकस्त दी।मेदवेदेव का अगले दौर में सामना हमवतन खिलाड़ी कारेन खचानोव से होगा। खचानोव ने जैक ड्रेपर को 6-4, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा कि मैं कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलकर अपने प्रदर्शन से खुश हूं। दूसरा सेट थोड़ा मुश्किल था। मेरी नजर अगले मैच पर है। वहीं, महिला वर्ग में दूसरी वरीय एरिना सबालेंका ने लुइडमिला सैमसोनोवा को 7-6 (8) 7-6 (3) से हराया।