IPL 2022: खतरे में पड़ी Josh Buttler की ऑरेंज कैप, इस बल्लेबाज ने टॉप-5 में मारी धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली
 गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की। गुजरात की इस जीत में ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला। अपनी इस पारी की बदौलत गिल अब ऑरेंज कैप की रेस में पहुंच गए हैं।

शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी एंट्री
गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक छोर संभाले रखा और 49 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। गिल के अब आईपीएल 2022 में 12 मैचों में 384 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) का जलवा कायम है। बाद बटलर अब भी आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे टॉप पर बने हुए हैं। बटलर 11 मैचों में 618 रन बना चुके हैं। इसमें उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि गिल भी अब उनसे ज्यादा दूर नहीं है।
 
लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल 12 मैचों में अब तक 459 रन बना चुके हैं। राहुल के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी 12 मैचों में 389 रनों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। डु प्लेसी के अब गिल अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा पंजाब किंग्स के शिखर धवन भी 11 मैचों में 381 रन के साथ टॉप-5 में बने हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर टॉप-5 से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर के नाम 9 मैचों में 375 रन है।