आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हराया

टी20 वर्ल्ड कप सातवां मैच में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच खेला गया। बुधवार को होबार्ट में ग्रुप-बी के मुकाबले में आयरलैंड ने छह विकेट से जीत हासिल की। उसने स्कॉटलैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। इसके साथ ही उसे दो अंक भी हासिल हो गए। आयरलैंड ने सुपर-12 की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। उसके ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के समान अंक हो गए हैं। वेस्टइंडीज का खाता खुलना बाकी है।स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 19 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। उसने 9.3 ओवर में अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान टीम का स्कोर 61 रन था। यहां से जॉर्ज डॉकरेल और कर्टिस कैंपर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 119 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। आयरलैंड की टी20 इतिहास में यह सबसे बड़ी चेज है। कैंपर ने 32 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। जॉर्ज डॉकरेल 27 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे।माइकल जॉन्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। उन्होंंने 55 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। जॉन्स के अलावा कप्तान रिची बेरिंगटन ने 37, मैथ्यू क्रॉस ने 28 और माइकल लीस्क ने नाबाद 17 रन बनाए। जॉर्ज मुंसी एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कैलम मैकलॉयड खाता नहीं खोल पाए। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंपर ने दो विकेट लिए। रिची बेरिंगटन और माइकल जॉन्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं, मैथ्यू क्रॉस और माइकल जॉन्स ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।