‘जय श्री राम’: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज का वनडे सीरीज जीत के बाद पोस्ट वायरल

 नई दिल्ली
​दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद इतिहास रच दिया। टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत को वनडे सीरीज में भी शि​कस्त का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी काफी जोश में नजर आ रहे हैं और वे अपनी खुशियों को रोक नहीं पा रहे हैं। मेजबान टीम के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है। महाराज ने इस पोस्ट में जय श्री राम लिखा है। महाराज ने साथ ही वनडे सीरीज में विराट कोहली को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर एक खास उपलब्धि भी अपने नाम हासिल की।
 

केशव महाराज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'क्या सीरीज थी, इस टीम पर गर्व है कि ये टीम कितना आगे आ चुकी है। अगली सीरीज की तैयारी का वक्त है। जय श्री राम।' महाराज भले ही साउथ अफ्रीका में रहते हैं लेकिन वो हमेशा भारतीय संस्कृति के टच में रहते हैं। वह मंदिर जाते हैं और वो हनुमान जी की पूजा भी करते हैं।

वनडे सीरीज में दो बार​ विराट कोहली को किया आउट
वनडे सीरीज में महाराज का अहम योगदान रहा और उन्होंने तीन मैचों मे तीन विकेट झटके। सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे में महाराज ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों बार आउट किया। महाराज ने दूसरे वनडे में कोहली को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया था और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने थे। इसके बाद केपटाउन में तीसरे वनडे में उन्होंने कोहली को उस समय आउट ​किया, जब भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर अपने शतक की ओर बढ़ रहा था।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से है केशव महाराज का नाता
केशव महाराज के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आ गए थे। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार भले ही डरबन में रहता है लेकिन वो आज भी भारत की संस्कृति को मानते हैं और सभी त्योहार मनाते हैं।