जोस बटलर ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर की रिकॉर्डतोड़ शतकीय साझेदारी

टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले खिताब की दो प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 68 गेंद में 132 रन की साझेदारी हुई। ये इंग्लैंड की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग साझेदारी है।वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 70 दिन बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में पिछला मैच 31 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। लेकिन पिंडली में लगी चोट से रिकवर होने के बाद इंग्लैंड के लिए लगभग दो महीने बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बटलर ने तूफानी पारी खेली है।