काइलिन म्बापे ने तोड़ा पेले का 60 साल पुराना रिकॉर्ड

फ्रांस के स्टार खिलाड़ी काइलिन म्बापे शानदार फॉर्म में हैं और हर मैच में नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। फीफा विश्व कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने पोलैंड के खिलाफ दो गोल किए और अपनी टीम को 3-1 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ फ्रांस की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और म्बापे ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने फीफा विश्व कप में गोल करने के मामले में रोनाल्डो को पीछे छोड़ मेसी की बराबरी कर ली। इसके अलावा म्बापे ने पेले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।रोनाल्डो ने फीफा विश्व कप में कुल 20 मैच खेले हैं और आठ गोल दागे हैं। वहीं, म्बापे सिर्फ 11 मैच खेलकर ही फीफा विश्व कप में नौ गोल कर चुके हैं। मेसी ने 23 मैच में नौ गोल किए हैं। 23 साल के म्बापे अभी से ही कई दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं। वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं और दिग्गज पेले का 60 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। वह 24 साल की उम्र तक फीफा में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने माराडोना और पेले जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।फीफा विश्व कप में म्बापे ने गोल करने के मामले में भले ही मेसी की बराबरी कर ली हो, लेकिन पांचवां विश्व कप खेल रहे मेसी की तुलना में यह म्बापे का सिर्फ दूसरा विश्व कप है।