शाकिब अल हसन को फिर से टेस्ट कप्तान बना तो दें, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने है ये समस्या

 नई दिल्ली
 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन शाकिब अल हसन को अगले टेस्ट कप्तान के रूप में फिर से नियुक्त करने को लेकर संशय में हैं। अनुभवी ऑलराउंडर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने पद से हटने का विकल्प चुनने वाले मोमिनुल हक की जगह लेने वालों की रेस में सबसे आगे हैं। मोमिनुल हक ने मंगलवार 31 मई को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

इस संबंध में निर्णय लेने के लिए 2 जून को बोर्ड मीटिंग आयोजित होगी, लेकिन इससे पहले नजमुल ने मंगलवार (31 मई) को क्रिकबज को बताया कि बोर्ड को यह जानने के लिए ऑलराउंडर के साथ बैठने की जरूरत है कि वह उपलब्ध हैं या नहीं। लंबे प्रारूप को देखते हुए वह प्रारूप में अपनी दीर्घकालिक योजनाओं के बारे में प्रतिबद्ध नहीं रहे हैं। वह पिछले कुछ सत्रों में टीम के लिए कई मैच भी नहीं खेले हैं।

शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, क्योंकि वह पाकिस्तान सीरीज के बाद से अनुपलब्ध थे। नजमुल ने क्रिकबज से कहा, "शाकिब किसी भी प्रारूप में कप्तान हो सकता हैं, लेकिन हमें यह जानने की जरूरत है कि वह खेलेंगे या नहीं (नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट)। शाकिब हमारे कप्तान थे और उनकी कप्तानी पर कोई शक नहीं है, लेकिन हमें उनकी उपलब्धता सुनिश्चित चाहिए।"
 
कई मौकों पर बांग्लादेश टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले शाकिब अल हसन को 2019 में ICC द्वारा एक साल का प्रतिबंध दिए जाने के बाद मोमिनुल हक को कप्तानी का जिम्मा संभालना पड़ा था। हालांकि, वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और न ही टीम ने पिछले करीब डेढ़ दर्जन मैचों में कुछ खास प्रदर्शन किया है। शाकिब के अलावा, लिटन दास टेस्ट कप्तान बनने की रेस में हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।