नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने दिपावली के अवसर पर एक शानदार एसयूवी खरीदी है। मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कार की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। मंधाना ने जो रेंज रोवर इवोक एसयूवी खरीदी है वह सिलिकॉन सिल्वर शेड में है। यह कार इवोक रेंज रोवर इस सीरीज की सबसे छोटी कार है और इसकी कीमत करीब 72.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 2.0-लीटर इंजेनियम पेट्रोल इंजन है जो इसे 247 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 365 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इसमें दूसरा 2.0-लीटर इंजेनियम-फैमिली डीजल इंजन मिलता है, जो 201 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 430 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
यह कार 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। रेंज रोवर इवोक को 2020 में अपडेट किया गया था और एसयूवी को सिंगल आर-डायनामिक एसई ट्रिम में पेश किया गया है। स्टाइलिंग रेंज रोवर परिवार मॉडल की पिछली पीढ़ी के साथ ज्यादा इन-लाइन है। इसमें एक नया ग्रिल, स्वेप्टबैक बोनट है। एक्सटीरियर अपडेट के हिस्से के रूप में फ्लश दरवाजे के हैंडल और नए एलॉय व्हील भी हैं। इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो 2020 में इसे काफी अपडेट किया गया है।