पेरिस । अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी को यहां फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मेसी की कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने गत वर्ष फीफा विश्वकप जीता था। मेसी ने फ्रांस के खिलाफ खेले गए विश्वकप के फाइनल मुकाबले में दो गोल दागे थे। तब फाइनल मुकाबला 3-3 ड्रॉ होने के बाद पेनल्टीज में गया था। जिसको अर्जेंटीना ने जीतकर 36 साल के बाद विश्वकप अपने नाम किया था।
मेसी के अलावा अर्जेंटीना को विश्वकप जिताने वाले कोच लियोनल स्केलोनी को फीफा का कोच ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड दिया गया। इसके अलावा गोलकीपर एसी मार्टीनेज को भी फीफा का गोलकीपर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड दिया गया। आपको मेसी ने हाल ही में ओलिम्पिक डी मार्सिले के खिलाफ लीग 1 में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हुए अपनी क्लब करियर के 700 गोल भी पूरे किए थे। इसमें पीएसजी के स्टार खिलाड़ी काइलियन एम्बाप्पे ने भी उनका साथ दिया था। मेसी ने 682 गोल अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए किये थे। वहीं पीएसजी में आने के बाद उन्होंने 28 गोल किये हैं।