नई दिल्ली
यूएई में खेले जा रहे फ्रेंडशिप कप 2022 में भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और उनके बेट असदुद्दीन की जोड़ी का जलवा देखने को मिला। बाप-बेटे की इस जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की साझेदारी की और रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 2 रनों से जीत दिलाई। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बॉलीवुड किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया जिसे देखने के बाद उनके पिता भी फैन हो गए। इस शानदार शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। इम्तियाज अहमद के रूप में शुरुआती झटका लगने के बाद अजहरुद्दीन और असदुद्दीन ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इस दौरान अजहरुद्दीन ने 31 और असदुद्दीन ने 22 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 81 ही रन बना सकी।
बता दें, एआरबीए स्पोर्ट्स सर्विसेज एलएलसी इस रोमांचक फॉर्मेट को दुबई पुलिस के सेफ्टी एंबेसडर काउंसिल के सहयोग लेकर आया है। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें इंडिया लीजेंड्स के अलावा पाकिस्तान लीजेंड्स, वर्ल्ड 11 लीजेंड्स और बॉलीवुड किंग्स है।