नई दिल्ली
पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में शतकीय पारी खेल मोहम्मद रिजवान ने अपना नाम एबी डी विलियर्स और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रनों का लक्ष्य रखा था। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम यह मैच जीत जाएगी क्योंकि पहली पारी में उन्होंने मेजबानों को 148 रनों पर ढेर किया था। मगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शतकों की मदद से मेजबान टीम यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही। बाबर ने इस दौरान 196 तो रिजवान ने 104 रन की नाबाद पारी खेली।
डी विलयर्स और गिलक्रिस्ट के क्लब में शामिल हुए रिजवान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में शतक लगाकर मोहम्मद मोहम्मद रिजवान एबी डी विलियर्स और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं। वह चौथी पारी में शतक लगाने वाले 7वें विकेट कीपर हैं। इस सूची में भारतीय युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है।बतौर पाकिस्तानी विकेट कीपर चौथी पारी में शतक लगाने का रिकॉर्ड रिजवान से पहले पूर्व क्रिकेटर मोइन अली के नाम था। इस विकेट कीपर ने 1995 में यह कमाल किया था। मोइन के 27 साल बाद रिजवान यह कारनामा दोहराने में कामयाब हुए हैं।
बात मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 556 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने 160 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के इस विशाल स्कोर के सामने पाकिस्तान पहली पारी में 148 रनों पर सिमट गया था। 408 रनों की बढ़त मिलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी 97 रन पर घोषित कर दी। जीत के लिए मेजबान टीम को आखिरी पारी में 506 रनों की दरकार थी, मगर पांचवे दिन के अंत तक वह 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ रहा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट लाहौर में 21 मार्च से खेला जाएगा।