मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, भर आएंगी आपकी आंखें भी

 नई दिल्ली
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है। सिराज ने विराट को अपना सुपरहीरो बताया है और साथ ही कहा कि वह हमेशा उनके लिए कप्तान ही रहेंगे। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे कप्तानी ले ली गई थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी।

सिराज ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए जो कुछ लिखा, उसे पढ़कर आपकी आंखें भी नम हो सकती हैं। सिराज ने लिखा, 'टू माय सुपरहीरो, आपने जिस तरह से मुझे सपोर्ट किया और मेरा हौसला बढ़ाया उसके लिए शुक्रिया बहुत छोटा शब्द है। आप हमेशा मेरे लिए भाई जैसे रहे हैं। पिछले कुछ सालों में मुझ पर भरोसा करने के लिए और विश्वास बनाए रखने के लिए शुक्रिया। मेरे सबसे बुरे में आपने अच्छा देखा। किंग कोहली आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।'
 

जब विराट को महेंद्र सिंह धोनी ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी थी, तब विराट ने कहा था कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम की कमान पहले ही सौंप दी गई है, लेकिन अभी तक इसको लेकर फैसला नहीं लिया गया है कि टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा। रोहित को दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था, ऐसे में माना जा रहा है कि उनको यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।