एशिया कप इतिहास के एक सीजन में सुरेश रैना के नाम सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली
एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है और इसके लिए सभी छह टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार खिताबी जीत के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग के बीच मुकाबले होंगे। इनमें से भारत, पाकिस्तान और हांगकांग ग्रुप ए में हैं तो वहीं अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया है और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत फिर से अपने खिताब की रक्षा करना चाहेगा। एशिया कप के इतिहास में वैसे तो कई भारतीय बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सुरेश रैना ने इस टूर्नामेंट में अपने रिकार्ड का जो बेंच मार्क सेट किया था वो अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड रैना के नाम
भारत की तरफ से एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम पर दर्ज है। साल 2008 में उन्होंने ये रिकार्ड बनाया था और भारत की तरफ से खेलते हुए एक सीजन में कुल 372 रन बनाए थे। रैना का ये रिकार्ड पिछले 14 साल से कायम है और अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज अब तक तो इस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाया है।

एशिया कप के एक सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2012 में 357 रन बनाए थे तो वहीं वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2008 में 348 रन बनाए थे। इस लिस्ट में शिखर धवन भी हैं जिन्होंने साल 2018 में 342 रन बनाए थे और वो चौथे स्थान पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धौनी लिस्ट में 327 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। धौनी ने साल 2008 में एशिया कप में कुल 327 रन बनाए थे।

एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 भारतीय बल्लेबाज
372 – सुरेश रैना, 2008
357 – विराट कोहली,  2012
348 – वीरेंद्र सहवाग, 2008
342 – शिखर धवन,  2018
327 – एम एस धौनी,  2008