मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना ही करना पड़ा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस सीजन में अब तक जीत खाता नहीं खोल सकी है.
लगातार 8 हार के साथ ही मुंबई टीम ने आईपीएल इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. यह टीम अब तक लगातार 8 मैच हारने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है. अब तक कोई भी टीम लगातार इतने मैच नहीं हारी है. इससे पहले 10 बार ऐसा हुआ है किसी टीम ने लगातार 7 मैच हारे हैं.
किसने शुरुआती सबसे ज्यादा मैच हारे
यदि शुरुआती लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने की बात करें, तो इस मामले में भी मुंबई टॉप पर ही है. मुंबई इंडियंस के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम है, जिन्होंने शुरुआती लगातार 6 मैच हारे हैं. दिल्ली ने 2013 सीजन और बेंगलुरु टीम ने 2019 सीजन में यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था.
मुंबई टीम को अब तक किसने हराया
मौजूदा सीजन में अब तक मुंबई टीम ने 8 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली है. इस टीम को अब तक दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स (दो बार हराया) और चेन्नई सुपर किंग्स ने शिकस्त दी है.
मुंबई टीम के अगले मैच किसके खिलाफ
रोहित की कप्तानी वाली मुंबई टीम को अब और 6 मैच खेलने हैं. यह मुकाबले राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.
लखनऊ ने मुंबई को 36 रनो से हराया
मुंबई टीम ने पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार को खेला, जिसमें 36 रनों से हार झेलनी पड़ी. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने 62 बॉल पर 103 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई टीम 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. कप्तान रोहित शर्मा ने 39 और तिलक वर्मा ने 38 रन बनाए.