नाथन लायन ने बताई पैट कमिंस की परेशानी, रावलपिंडी पिच को लेकर कही ये बात

 नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 4 मार्च को रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होने जा रही है। कंगारुओं को इस दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के साथ इतने मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। वहीं दौरे का अंत 5 अप्रैल को खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मुकाबले से होगा। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने रावलपिंडी टेस्ट से पहले कहा की कप्तान पैट कमिंस के लिए पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन सिरदर्द बन सकती है। इस दौरान लायन ने पाकिस्तान की पिच की तुलना उन्होंने यूएई की पिच से भी की।

लायन ने बुधवार कहा, "हम वास्तव में सेंटर विकेट के पास तीन पिच पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान हमें ज्यादा स्पिन नहीं मिल पा रही है। मुझे पता है कि जिस विकेट पर हम अभ्यास कर रहे हैं, मेन विकेट की तुलना में हमें विकेट पर थोड़ी अधिक घास मिली है। यह सतह इस समय संयुक्त अरब अमीरात के विकेट के समान दिख रही है। इस पर ज्यादा घास नहीं है, मेरा कहना है कि यह पहले दिन काफी चमकदार होने वाला है। इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पहले कुछ दिनों तक बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा होगा, फिर उम्मीद है कि गेंद स्पिन के साथ रिवर्स स्विंग भी करेगी।"