चर्च मैदान पर खेली जा रही जिला स्तरीय बेबी लीग प्रतियोगिता में पहुंचे नेशनल खिलाडी बाथम ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

सीहोर क्लब ने कांटे के मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन को 5-4 से हराया

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन और जिला खेल युवक कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेली जा रही जिला स्तरीय बेबी लीग प्रतियोगिता में इस मैदान पर पसीना बहाकर शहर के लिए नेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले नेशनल फुटबाल प्लेयर आलोक बाथम में यहां पर मौजूद नन्हे खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। जब हम एक टीम के रूप में खेलते है तो हमें विजय श्री प्राप्त होती है। इस मौके पर उन्होंने यहां पर शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में सीहोर क्लब ने सीहोर चिल्ड्रन को 5-4 से हराया। इस पूरे में मैच सीहोर चिल्ड्रन हावी थी और मैच के अंतिम समय तक 4-0 से बढ़त लिए हुए थी, लेकिन हाफ टाइम के बाद बचे हुए मात्र 15 मिनट के समय में सीहोर क्लब की ओर से शुभ-यशराज के दो-दो गोल और प्रतीक का एक गोल के कारण सीहोर क्लब ने यह मैच अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में वैसे तो सीहोर क्लब दूसरे स्थान पर है और सीहोर चिल्ड्रन चौथे स्थान पर है, लेकिन चिल्ड्रन की ओर से खेलने वाले आदित्य और अंश के कारण टीम खिताब के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सीहोर चिल्ड्रन की ओर से बुधवार को खेले गए मैच में आदित्य ने सबसे अधिक दो गोल किए थे, वहीं अंश और रोहन ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला सीहोर वाइस और सीहोर मिनी की कमजोर टीम के मध्य खेला गया। सीहोर वाइस प्रतियोगिता में सबसे अधिक मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर है, वहीं सीहोर मिनी सातवें स्थान पर है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि बुधवार को खेले एक इस एक तरफा मैच में सीहोर वाइस की आरे से कुणाल और युवराज ने दो-दो गोल किए थे, वहीं सीहोर मिनी की ओर से यश-अंकित ने एक-एक गोल किया। इस प्रकार यह मुकाबला सीहोर वाइस ने सीहोर मिनी से 4-2 से जीत लिया। मैच के अंत में एसोसिएशन की ओर से नेशनल खिलाड़ी आलोक बाथम, मनोज दीक्षित मामा, शैलेन्द्र शर्मा, दीपक बाथम आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Exit mobile version