पाकिस्तान बल्लेबाज शान मसूद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।बल्लेबाज शान मसूद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए।उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।मसूद को अभ्यास सत्र के दौरान सिर पर गेंद लगी।वह गेंद लगने के बाद मैदान पर ही गिर गए।इसके बाद मसूद को स्कैन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मसूद चोट लगने के बाद जमीन पर लेट गए।फिजियो और मेडिकल स्टाफ ने उनका प्राथमिक उपचार किया।मसूद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास कर रहे थे।कहा जा रहा है कि स्पिनर मोहम्मद नवाज की एक उठी हुई गेंद उनके सिर के दाईं तरफ लगी।स्कैन के बाद ही यह पता चल पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है।दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में एक साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दुबई में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था। वह उस हार का बदला लेने के लिए मेलबर्न में उतरेगा।