पटना पायरेट्स ने थलाइवाज को दी पटकनी

    बेंगलुरु

 प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है. शुक्रवार को खेले गए इकलौते मुकाबले में तीन बार की चैम्पियन पटना पायरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 52-24 से धो डाला. इस जीत के साथ ही पटना पायरेट्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

इस मुकाबले में पटना पायरेट्स के सामने तमिल‌ थलाइवाज की टीम बेरंग दिखाई दी. पहले ही हाफ के बाद पटना पायरेट्स 21-12 से आगे हो गई थी. दूसरे हाफ में तो पटना पायरेट्स और भी आक्रामक अंदाज में खेली, नतीजतन पटना ने 31 और थलाइवाज ने 12 अंक जुटाए. पूरे मैच में पटना ने चार बार थलाइवाज को ऑलआउट किया.

पटना पायरेट्स के डिफेंडरों रेजा (6), नीरज कुमार (6) और सुनील नरवाल (5) ने हाई-5 लगाए. वहीं मोनू गोयत ने नौ और कप्तान प्रशांत कुमार राय ने आठ प्वाइंट्स बटोरे. थलाइवाज की ओर से डिफेंडर सागर ने आठ और अजिंक्य पवार ने पांच अंक जुटाए. प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में चौथी बार चार डिफेंडरों ने एक ही मैच में हाई- फाइव लगाया है.

पटना पायरेट्स अब 12 मुकाबलों में आठ जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. थलाइवाज की टीम 13 मैचों में 34 अंक के साथ दसवें नंबर पर है. प्वाइंट्स टेबल में बेंगलुरु 15 मैचों में आठ जीत के साथ टॉप पर है. वहीं दिल्ली की टीम 13 मैचों में 43 अंकों के साथ फिलहाल तीसरे नंबर पर है.