पॉवर लिफ्टिंग के गोल्ड मेडलिस्ट विवेक पटेल और अंकुश यादव का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

पॉवर लिफ्टिंग के गोल्ड मेडलिस्ट विवेक पटेल और अंकुश यादव का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पॉवर लिफ्टिंग के गोल्ड मेडलिस्ट विवेक पटेल और अंकुश यादव को सम्मानित किया है। ये दोनों खिलाड़ी बुदनी विधानसभा की ग्राम पंचायत सोयत के हैं। पिछले दिनों सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से दोनों गोल्ड मेडलिस्ट को मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट भी दिए। इस मौके पर भाजपा नेता एवं विवेक पटेल के पिताजी स्वरूप सिंह पटेल भी मौजूद रहे।
दिलाया मान-सम्मान-
बुदनी विधानसभा की ग्राम पंचायत सोयत के निवासी विवेक पटेल ने जिला स्तर से लेकर राष्टÑीय स्तर तक की पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीते हैं। सबसे पहले उन्होंने जिला स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और यहां से गोल्ड जीता। इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीता। उन्होंने दिल्ली में आयोजित हुई राष्टÑीय स्तर की प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर मध्यप्रदेश सहित बुदनी एवं ग्राम पंचायत सोयत का नाम रोशन किया। इसी तरह ग्राम पंचायत सोयत के निवासी अंकुश यादव ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए दिल्ली में आयोजित हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नाम रोशन किया है।

Exit mobile version