बीएसआई मैदान पर पीपीसीए ए ने बनाई बढ़त

अराव मसीह ने 111 रन और यश दुबे ने खेली 105 रन की पारी

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही 90-90 ओवर की सीरिज के पहले मैच में पीपीसीए ए ने पीपीसीए के पर 1-0 से बढ़त बनाई। इस मैच में शहर के प्रतिभाशाली बल्लेबाज अराव मसीह ने 111 रन और यश दुबे ने 105 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों को भाजपा के युवा नेता यश अग्रवाल, राकेश शर्मा, अकादमी के कोच अतुल त्रिवेदी और मनोज दीक्षित मामा आदि ने पुरस्कार प्रदान किया।
दो दिवसीय इस मैच में पहले खेलते हुए पीपीसीए के ने 52.3 ओवर में दस विकेट खोकर 230 रन पहली पारी में बनाए थे। इसमें उत्सव जोशी ने 32 रन, मिलन ने शानदार अर्द्धशतकीय 53 रन, विशाल ने 34 रन, अंश सोनी ने 22 रन और राजा सेन ने 17 रन की पारी खेली। इधर पीपीसीए ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश दुबे ने चार विकेट,  लक्की, भविष्य ने दो-दो विकेट ओर फरहान-अनीक ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए ए ने पहली पारी में  दस विकेट के नुकसान पर 335 रन बनाए थे। इसमें टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अराव मसीह ने 111 रन, यश दुबे ने 105 रन, भविष्य ने 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में पीपीसीए ए के उक्त दोनों ही खिलाड़ी ने गेंदबाजों की कमजोर गेंदों पर जोरदार बल्लेबाजी की। वहीं पीपीसीए के की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजा सेन ने चार विकेट, शिवम यादव ने तीन विकेट, मिलन ने दो विकेट के अलावा रनवीर-उत्सव ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस संबंध में डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के बीएसआई मैदान पर जारी तीन मैचों की श्रृंखला में पहले मैच में पीपीसीए ने पहली इननिंग में 105 रन की बढ़त हासिल की थी, जिसके कारण उसको अंक मिले है। आगामी मैच शनिवार और रविवार को मैदान पर 90-90 ओवर को दूसरा होगा। इस 90-90 ओवर के मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले यश दुबे ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट के अलावा अपनी टीम के लिए 135 गेंद पर 105 रन की शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा दूसरे विस्फोटक बल्लेबाज अराव मसीह जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 150 गेंद पर पूरे धैर्य के साथ 111 रन बनाए। जिनकी बदौलत पीपीसीए ने अपनी पहली इननिंग में 335 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।