सीहोर। शहर के बीएसआई पर खेली जा रही सीहोर की पीपीसीए अकादमी और भोपाल की दिग्गज टीम सेंट माइकल के मध्य तीन मैचों की वन-डे सीरिज का आयोजन किया गया था। इसमें सीहोर की पीपीसीए अकादमी ने लगातार दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बनाई है। सीरिज का अंतिम मैच शनिवार को खेला जाएगा। सीरिज के दूसरे मैच में पीपीसीए ने एक तरफा मुकाबले में भोपाल की सेंट माइकल को छह विकेट से हराया और पहले मैच में 108 रन के विशाल अंतर से हराया था। टीम की लगातार विजय श्री पर अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, मोहनिश त्रिवेदी, आदर्श राय और अतुल त्रिवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बीएसआई पर जारी तीन मैचों की श्रृंखला में सीहोर की पीपीसीए अकादमी ने 2-0 की बढ़त बनाई है। पहले मैच में पीपीसीए ने पहले खेलते हुए 288 रन बनाए थे। जिसमें नवनीश सोनी ने 65 रन और निर्भय ने 90 रन की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट माइकल की टीम 180 रन ही बना सकी। इसके अलावा दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट माइकल ने 35 ओवर में दस विकेट खोकर 166 रन बनाए थे, इसमें कार्तिक ने 35 रन और निर्मल ने 27 रन की पारी खेली। वहीं विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए ने चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। इसमें निर्भय प्रजापति ने 65 रन, राजा ने 47 रन और अतुल ने 35 रन की पारी खेली। वहीं पीपीसीए की ओर से विवेक प्रजापति ने तीन विकेट, अर्थ जैन-राज कुशवाहा ने दो-दो विकेट हासिल किए थे। वहीं एक विकेट गिरिन्द्र ने हासिल किया। शनिवार को तीन मैच की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।