नई दिल्ली
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर रखा है। हालांकि चहल से अब यह कैप जल्द ही छिन सकती है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) चहल से महज एक ही विकेट दूर हैं। चहल ने लीग के 15वें सीजन में 11 मैचों में अब तक 22 विकेट झटके हैं, जबकि हसरंगा ने भी पिछले मुकाबले में पांच विकेट चटकाने के बाद अपने विकेटों की संख्या को 21 तक पहुंचा दिया है।
आईपीएल 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हसरंगा एकमात्र विदेशी गेंदबाज हैं, जोकि टॉप-5 में बने हुए हैं। हसरंगा के बाद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं। रबाडा और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव के 18-18 विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत और एक मैच कम खेलने के कारण रबाडा तीसरे नंबर पर जबकि चहल चौथे नंबर पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के टी नजटराजन 9 मैचों में 17 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।