वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल

 नई दिल्ली
 
India vs West Indies पहला वनडे इंटरनेशनल मैच आज खेला जाना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ सकता है। रविंद्र जडेजा के आज के मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वह घुटने की चोट के चलते पहले मैच से आउट हो सकते हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
 
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों को इस सीरीज से आराम दिया गया है, ऐसे में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है। जडेजा बैट और बॉल से जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में उनका टीम से बाहर होना शिखर धवन एंड कंपनी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

मिशन 'टी20 वर्ल्ड कप'की तैयारी के लिए भारत के पास सिर्फ इतने मैच बाकी
मैच से ठीक पहले ही जडेजा की उपलब्धता पर कोई आधिकारिक अपडेट आएगा, फिलहाल मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है। जडेजा अगर आउट होते हैं तो अक्षर पटेल को उनकी जगह टीम में जगह मिल सकती है।