कारपोरेट ग्रुप से आरएनटीयू भोपाल के बल्लेबाज राहुल शिंदे को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया
भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप में आज अंतिम लीग मुकाबला खेला गया। आरएनटीयू भोपाल विरुद्ध इलाइट क्रिकेट क्लब के मध्य मुकाबला हुआ। आज टास जीतकर आरएनटीयू भोपाल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आरएनटीयू भोपाल के बल्लेबाज राहुल शिंदे के 50 गेंद पर 87 रन, सागर शुक्ला के 13 गेंद पर 20 रन और ऋत्विक चौबे के 11 गेंद पर 19 रन की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन का लक्ष्य रखा।
इलाइट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट, शुभम ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट और अनिरुद्ध ने 3 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलाइट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अभिषेक वर्मा 20 गेंद पर 32 रन अभिजीत पारुलकर 28 गेंद पर 30 रन और नितेश ठाकुर के 19 गेंद पर 21 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन ही बना सकी।
आरएनटीयू भोपाल के गेंदबाज सागर शुक्ला ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट मनजीत मिश्रा ने 2 ओवर में 6 रन देकर एक विकेट और जुबेर अली ने 2 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिये। आरएनटीयू भोपाल के बल्लेबाज राहुल शिंदे को शानदार बल्लेबाजी के लिये विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे, स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार और सरोज केटरर के जितेंद्र यादव के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया। आरएनटीयू भोपाल अंतिम लीग मैच जीतकर कल ग्रुप ए के पहले क्वालीफायर मैच में इलाइट क्रिकेट क्लब से भिड़ेगी।
आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्रॉफी 2022 में आज गवर्नमेंट ग्रुप में डीजीपी 11 ने 81 रनों से जीता मैच
डीजीपी 11 के बल्लेबाज प्रज्ञा बाल रे शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच दिया गया रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022 के गवर्नमेंट ग्रुप में आज डीजीपी 11 विरुद्ध भोपाल पुलिस के मध्य मुकाबला हुआ। डीजीपी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डीजीपी 11 के बल्लेबाज प्रज्ञा बलरे के 42 गेंद पर 82 रन, विनय वर्मा के 40 गेंद पर 61 रन, विजय के 33 गेंद पर नाबाद 75 रन और शुभम चौहान के नाबाद 5 गेंद पर 18 रन की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 242 रन बनाए। भोपाल पुलिस के गेंदबाज सुनील चंद्र ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट और परवेज मोहम्मद ने 2 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भोपाल पुलिस के बल्लेबाज भीम के 25 गेंद पर 53 रन, जलील के 22 गेंद पर 36 रन और गौतम के नाबाद 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। डीजीपी 11 यह मैच 81 रनों के विशाल अंतर से जीता। डीजीपी 11 के बल्लेबाज प्रज्ञा बलरे को शानदार बल्लेबाजी के लिए विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव ऋत्विक चौबे, स्पोर्ट ऑफिसर सतीश अहिरवार और सरोज केटरर के जितेंद्र यादव के हाथों मैन आफ द मैच दिया गया।