आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्रॉफी 2022: गवर्नमेंट ग्रुप मैच में डीजीपी इलेवेन 103 रनों से जीता

भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022 के गवर्नमेंट ग्रुप में आज डीजीपी इलेवेन विरुद्ध बीयू के बीच खेला गया। आज टास जीतकर डीजीपी इलेवेन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डीजीपी ईलेवेन के बल्लेबाज विनय वर्मा के नाबाद 60 गेंद पर 90 रन, दीक्षांत खरे के 40 गेंद पर 86 रन और विजय के नाबाद 20 गेंद पर 27 रन की मदद से 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बीयू के एकमात्र गेंदबाज अंकित ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लेने में सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बीयू के बल्लेबाज शोएब अली के 26 गेंद पर 23 रन, अंकित कुलकर्णी के 8 गेंद पर 15 रन और जीतू के 8 गेंद पर 13 रन की मदद से 14.5 ओवर में ऑलआउट होकर मात्र 108 रन ही बना सकी। डीजीपी इलेवेन के गेंदबाज शुभम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 1.5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट, मनोज बडोला ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट और मुस्ताक अली ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। डीजीपी इलेवेन ने यह मैच 103 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। डीजीपी इलेवेन के बल्लेबाज दीशांत खरे को शानदार बल्लेबाजी के लिए विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।