भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियंस ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप के में आज मंडीदीप स्ट्राइकर विरुद्ध आरएनटीयू के मध्य मैच खेला गया। मंडीदीप स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आरएनटीयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज सतीश अहिरवार ने 32 गेंद पर 7 चौके 3 छक्के की मदद से 58 रन, ऋत्विक चौबे ने 31 गेंद पर 4 चौके 2 छक्के की मदद से 44 रन और शिवम शुक्ला की तूफानी पारी 12 गेंद पर 2 चौके 3 छक्के की मदद से 34 रन के योगदान से 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन का लक्ष्य रखा। मंडीदीप स्ट्राइकर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट, किशोर मराठे, मानवेन्द्र सिंह राठौर और निलय ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंडीदीप स्ट्राइकर की टीम 15.5 ओवर में 10 विकेट पर 104 रन ही बना पाई। बल्लेबाज शिवम झा 38 गेंद पर 39 रन,किशोर मराठे ने 15 गेंद पर 21 रन और अंकित लोधी ने 17 गेंद पर 15 रन ही बना पाए। आरएनटीयू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम शुक्ला ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट, सतीश अहिरवार ने 5 गेंद पर बगैर रन दिये 2 विकेट और जुबेर अली ने 2 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। आरएनटीयू ने 103 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। आरएनटीयू के आलराउंडर सतीश अहिरवार को दोहरे प्रदर्शन (58 रन और 2विकेट) विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और उपेन्द्र पटने के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया।