साई गोपाल पाण्डेय व नदीम एकादश सेमीफायनल मंे

भोपाल
साई गोपाल पाण्डेय क्लब  और नदीम एकादश की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता स्थानीय बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान, एफ सेक्टर बरखेडा भेल में खेली जा रही । साई गोपाल पाण्डेय क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 104 रन बनाए। न. 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे नीरज ने धमाकेदार 30, जावेदन ने 22 और रोहित ने 18 रनों की पारियॉ खेली। देवांग एकादश की ओर से विजय ने 5 और मोना ने 2 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलते हुए देवांग एकादश की टीम साई गोपाल पाण्डेय क्लब की कसी हुई गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के सामने 8 विकेट पर 70 रन ही बना पाई। किशन ने 10 रन बनाए। विजेता टीम से आसिफ, जावेद व निक्की ने 2-2 विकेट अर्जित किये।
 
एक अन्य क्वार्टर फायनल में नदीम एकादश ने खिताब की दावेदार सगीर तारिक एकादश को 7 विकेट से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया। पहले खेलते हुए सगीर तारिक एकादश ने 6 विकेट पर 113 रन बनाए। अजीम ने 51 और बबुआ ने 21 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नदीम एकादश ने 6 गेंद रहते जीत का लक्ष्य अर्जित कर लिया। विजेता टीम की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज घनश्याम ने 7 छक्कों की मदद से विस्फोटक नाबाद 64 रन की  पारी खेली। विशाल ने 24 रनों का योगदान टीम को दिया।