
सीहोर। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों को सीखाने के साथ-साथ मंच देने के उद्देश्य से शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में सीहोर के पूर्व खेल अधिकारी आनंद स्वामी की स्मृति में फुटबाल प्रतियोगिता के साथ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को सीहोर गर्ल्स और सीहोर मिनी टीम के मध्य खेले गए मुकाबले में सीहोर गर्ल्स ने 3-4 से सीहोर मिनी का हराया। इस मैच में सबसे अधिक गोल सोनाक्षी ने किए है।
इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सीनियर नेशनल खिलाड़ी आनंद उपाध्याय ने कहा कि फुटबाल का खेल पूरे विश्व में लोकप्रिय है, हमारे शहर में अनेक फुटबाल खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने खेल के दम पर शहर का नाम रोशन कर आज अच्छे पद पर सेवा कर रहे है, खिलाड़ी हर समय फिट रहता है, इसलिए अपने समय का सही उपयोग करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल की गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यहां पर मौजूद छोटे-छोटे खिलाड़ियों से अपने अनुभव शेयर किए।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के सीनियर कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीहोर गर्ल्स की लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की रक्षा पंक्ति ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांटे की टक्कर में 3-4 से जीत हासिल की। इस मौके पर सीहोर गर्ल्स की टीम की ओर से सोनाक्षी ने दो गोल, दृष्टि और आकृति ने एक-एक गोल किए। इसके अलावा सीहोर मिनी की ओर से तनमय, प्रबल और जितेश ने एक-एक गोल किए। मैच के अंतिम समय तक दोनों ही टीमें 3-3 गोल से बराबरी पर थी, लेकिन मैच के अंतिम समय पर गोल कर सीहोर गर्ल्स ने जीत हासिल की।
आगामी एक मई को किया जाएगा प्रथम चरण का समापन
जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी आनंद स्वामी स्मृति इस फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आगामी एक मई को भव्य रूप से प्रथम चरण का समापन किया जाएगा। इस मौके पर शहर के जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए एसोसिएशन की तैयारियां जारी है।