Sehore News : ट्रायल देने के लिए चर्च मैदान पर प्रदेश के खिलाड़ियों का लगेगा महाकुंभ

अंडर-18 स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता की चयन ट्रायल के लिए बहाया पसीना

सीहोर। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा-१८ टीम स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीहोर जिले की टीम भी भाग ले रही है सीहोर जिले की टीम भी भाग ले रही है। चयन ट्रायल के लिए शुक्रवार को सीहोर, आष्टा और इछावर के बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबॉल संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी कमलेश अग्रवाल ने बताया कि फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया के मार्गदर्शन में चयन ट्रायल में खिलाड़ी शामिल थे।
उन्होंने कहा कि आगामी चयन ट्रायल शनिवार को सुबह आठ बजे से आयोजित की जाएगी इस चयन ट्रायल में प्रदेश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है इस चयन ट्रायल में जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित कर रहा है इस टीम के चयनकर्ता एसोसिएशन के कोच विपिन पंवार, मनोज, अहिरवार, शिवांगी गौर और विजेंद्र परमार तथा सेलेक्टेर आनंद उपाध्याय अरुण राठौर रहेंगे। वहीं चयन ट्रायल के साथ शुक्रवार की शाम को खेल प्रशिक्षण शिविर के दौरान सीहोर, इछावर, सीहोर वाइस और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य मैचों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए अनेक सीनियर खिलाड़ी शामिल थे।
वरिष्ठ खिलाड़ी श्री अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को पहला मैच सीहोर और इछावर फुटबाल टीम के मध्य खेला गया था। इस कांटे के मुकाबले में सीहोर टीम 3-2 से विजय रही। इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम समय में सीहोर टीम के खिलाड़ी तरुण ने दो गोल किए वहीं शिवांग ने एक गोल किया। इस मैच में इछावर की ओर से स्ट्राइकर अक्षांश और रुद्र ने एक-एक गोल किया। जिससे सीहोर टीम ने रोमांचक मैच में इछावर को 3-2 से हराया। इसके अलावा एक अन्य मैच में सीहोर वाइस के युवराज के तीन गोल की बदौलत सीहोर वाइस ने सीहोर चिल्ड्रन को 5-4 से हराया।
शुक्रवार को हुए मुकाबले में सीहोर वाइस और सीहोर चिल्ड्रन की टीम हाफ टाइम तक ४-४ से बराबर थी, लेकिन मैच के अंतिम समय में सुशांत ने एक शानदार गोल कर सीहोर चिल्ड्रन को ५-४ से हराया। इस मैच में सीहोर वाइस की ओर से तीन गोल युवराज ने किए और सुशांत ने दो गोल किए। वहीं सीहोर चिल्ड्रन की ओर से आदित्य और चहल ने दो-दो गोल कर मुकाबले को रोमांचक स्थिति में ला दिया था। लेकिन अंतिम समय में टीम का कमजोर प्रदर्शन के कारण सीहोर चिल्ड्रन को पराजय का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version