सीहोर वाइस और सीहोर गर्ल्स ने जीत हासिल की

सीहोर वाइस और सीहोर गर्ल्स ने जीत हासिल की

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के दौरान संकल्प खेल महोत्सव के अंतर्गत दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच सीहोर वाइस और सीहोर मिनी के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर वाइस ने एक तरफा मुकाबले में सीहोर मिनी को 6-3 से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबला सीहोर गर्ल्स और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला गया था। जिसमें सीहोर गर्ल्स ने सीहोर चिल्ड्रन को 4-2 से हराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि सोमवार को खेले गए पहले मैच में लगातार मैच जीतने वाली सीहोर वाइस टीम के रोहन, अंश, पर्व, ऋषभ, जैद और शुभ के एक-एक गोल की बदौलत एक तरफा मुकाबले में सीहोर मिनी को 6-3 के विशाल अंतर से हराया। वहीं सीहोर मिनी की ओर से शिवम, कार्तिक और विनायक ने एक-एक गोल किया था। इधर एक अन्य मुकाबले में सीहोर गर्ल्स ने सीहोर चिल्ड्रन को हराया। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की ओर से मिष्ठी चौरसिया, अश्विनी, सोनाक्षी और दृष्टि ने एक-एक गोल किया था। वहीं सीहोर चिल्ड्रन के स्ट्राइकर यश ने दो गोल किए।  मैच के अंत में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्रवण कुमार पचौरी, नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह आदि ने यहां पर जारी प्रशिक्षण लेने वाले फुटबाल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Exit mobile version