महिला क्रिकेटर मुस्कान का संभाग स्तरीय टीम में चयन

महिला क्रिकेटर मुस्कान का संभाग स्तरीय टीम में चयन

सीहोर। शहर की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी मुस्कान मालवीय का आगामी दिनों में जबलपुर में होने वाली संभागीय स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए होशंगाबाद अंडर-16 महिला टीम में हुआ है। इस संबंध में उनके कोच अक्षय दुबाने ने बताया कि शहर के बीएसआई मैदान पर अभ्यास करने वाली मुस्कान कक्षा 12वीं की छात्रा है और बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करती आ रही है। प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 22 दिसंबर से जबलपुर में होने जा रहा है और यह खुशी की बात है कि शहर की प्रतिभाशाली बेटी मुस्कान का चयन टीम में हुआ है। होशंगाबाद में इन दिनों पांच दिवसीय शिविर में चयनीत खिलाड़ी अभ्यास कर रहे है। टीम आगामी दिनों में रीवा, उज्जैन और शहडोल आदि के खिलाफ खेलेगी। मुस्कान के चयन पर उनकी महिला खिलाड़ी निधि भारद्वाज, अंजली मालवीय, रीतिका मेवाड़ा, रानू मेवाड़ा और आस्था राठौर सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, मनोज दीक्षित मामा, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय, सचिन कीर, गौरव खरे, रुपेश पारोचे और कमलेश पारोचे आदि शामिल है।