नई दिल्ली
अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स जल्द ही रिटायरमेंट ले सकती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। विलियम्स ने बताया कि वह साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कहने के बारे में सोच रही हैं। सेरेना पहली बार 1999 में यूएस ओपन टूर्नामेंट जीती थीं।
अगले पड़ाव के बारे में सोच रही हूं
विलियम्स ने कहा, मुझे रिटायर शब्द पसंद नहीं है। मैं इसे जीवन का विकास कहूंगी। मैं अगले पड़ाव के बारे में सोच रही हूं। उन्होंनं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं। मैं टेनिस का आनंद लेती हूं। लेकिन अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। मुझे एक मां होने, अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों और अंत में एक अलग, लेकिन सिर्फ रोमांचक सेरेना की खोज पर ध्यान केंद्रित करना है। मैं आने वाले कुछ हफ्तों का आनंद लेने वाली हूं।"
अभी कैनेडियन ओपन में खेल रही
सेरेना फिलहाल कैनेडियन ओपन में खेल रही हैं। वह दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। सेरेना ने पहले दौर में सोमवार को स्पेन की नूरिया डियाज को 6-3, 6-4 से हराया। उन्होंने इस मैच के पहले सेट में आसानी से बढ़त बनाते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे सेट में जरूर नूरिया ने कुछ कोशिश की और 4 गेम जीते लेकिन सेरेना के अनुभव के सामने उनकी नहीं चल पाई। सेरेना ने मैच के बाद कहा, 'मैं जीत दर्ज करके खुश हूं। यह जीत मुझे लंबे समय बाद मिली है। मैं भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसा होता है।'
23 ग्रैंड स्लैम जीते
ऑस्ट्रेलियन ओपन: 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017
फ्रेंच ओपन: 2002, 2013, 2015
विम्बलडन: 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016
यूएस ओपन: 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014