SL vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ बीच सीरीज में श्रीलंका ने बदला टेस्ट मैच का वेन्यू, बताया ये कारण

नई दिल्ली
 
पाकिस्तान के खिलाफ जारी दो टेस्ट मैच की सीरीज के बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टेस्ट मैच के वेन्यू को बदलने का ऐलान किया है। पुराने शेड्यूल के अनुसार 24 जुलाई से दूसरा टेस्ट कोलंबो में खेला जाना था, मगर अब यह टेस्ट मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा जहां सीरीज का पहला मैच जारी है। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा 'श्रीलंका क्रिकेट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के परामर्श से दूसरे टेस्ट मैच को RPICS, कोलंबो से गाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। SLC ने देश में मौजूदा स्थिति के कारण दौरे से संबंधित संचालन करने में हमारे हितधारकों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए यह निर्णय लिया।'

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग को भी अनश्चितिकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया था। यह टूर्नामेंट 1-22 अगस्त, 2022 तक होने वाला था। एसएलसी ने अपनी वेबसाइट पर  जारी एक बयान में कहा था, 'श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि एक अगस्त से 21 अगस्त 2022 के बीच होने वाली लंका प्रीमियर लीग को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।'

एसएलसी ने कहा कि टूर्नामेंट के अधिकार धारक इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप एफज़ीई ने देश की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा था कि यह प्रतियोगिता के आयोजन के लिये सही समय नहीं है, जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने यह निर्णय लिया।

हालांकि आर्थिक संकट के बावजूद श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जारी है। ऑस्ट्रेलिया के बाद मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रही है। इन खबरों के बीच अब इस बात की चर्चा अधिक है कि श्रीलंका एशिया कप 2022 की मेजबानी कर पाएगा या नहीं?