साउथ अफ्रीका ने भारत को हराकर प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर

नई दिल्ली

साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराकर आईसीसी  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 में बड़ा उलटफेर किया है। डीन एल्गर के नाबाद 96 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में भारत को पहली बार मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की। इस रिकॉर्ड जीत के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप 5 में पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका के अब 50 परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स हो गए हैं। साउथ अफ्रीका से पहले बांग्लादेश पांचवें नंबर थी। वो अब छठे नंबर पर खिसक गई है।

भारत को इस हार के बावजूद चौथे नंबर पर बना हुआ है। टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है। उसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली विजेता न्यूजीलैंड आठवें नंबर पर हैं। एशेज सीरीज गंवाने वाली इंग्लैंड आठवें नंबर पर है। जोहानिसबर्ग टेस्ट की बात करें तो चौथे दिन बारिश के कारण दो सेशन नहीं हो पाए। तीसरे सेशन में साउथ अफ्रीका ने 240 रन के लक्ष्य को 67.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केपटाउन में 11 जनवरी से तीसरा और निर्णायक टेस्ट खेला जाएगा।

टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के हिसाब से तय होगी। जीत के लिए 12 पॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह पॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार पॉइंट्स और हार के लिए कोई पॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स होगा।