चर्च मैदान पर कुबेरेश्वरधाम हादसे पर खेल संगठनों ने घायल श्रद्धालुओं के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर की प्रार्थना

एक तरफा मुकाबले में सीहोर बाइस ने रायल क्लब को 3-0 से हराया

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन और जिला खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जारी जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर गुरुवार की शाम को दो मैचों का आयोजन किया गया था। मैचों की समाप्ति के उपरांत यहां पर मौजूद फुटबाल खिलाड़ियों के अलावा सभी खेल संगठनों ने जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भव्य दीक्षा समारोह के दौरान बारिश के कारण पंडाल के गिरने से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र ही स्वास्थ्य की कामना की गई। इसके अलावा एक श्रद्धालु श्रीमती उमा देवी मीणा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिजनों को इस गहरे दुख सहन करने के लिए कामना की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि यहां पर जारी जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा चरण जारी है। बारिश की बौछारों के मध्य पूरे उत्साह के साथ खिलाड़ी यहां पर प्रशिक्षण के साथ प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। गुरुवार की शाम को हुए दो मैचों में पहला मुकाबला सीहोर वाइस और रायल क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर वाइस की ओर से युवराज ने दो गोल और कुनाल ने एक गोल करते हुए अपनी टीम को इस एक तरफा मुकाबले में रायल क्लब को 3-0 से हराया। इस पूरे मैच में सीहोर वाइस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और रायल क्लब की मजबूत टीम को हराया। इधर एक अन्य मुकाबले में सीहोर क्लब ने सीहोर मिनी को 2-0 से हराया। इस मुकाबले में सीहोर क्लब की ओर से शुभ और आदित्य ने एक-एक गोल किया था। इस एक तरफा मुकाबले में पूरे समय सीहोर क्लब के स्ट्राइकर शुभ ने अपनी टीम को अपने खेल की बदौलत बढ़त में रखा और सीहोर क्लब की जीत हुई। उन्होंने बताया उक्त प्रतियोगिता में 60 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 12 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा मैदान पर खेल प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इस दौरान फुटबाल एसोसिएशन की ओर से शैलेन्द्र शर्मा, कमलेश अग्रवाल, सुदीप व्यास, मनोज दीक्षित मामा, सत्यनारायण वारिया, नारायण कुशवाहा अरुणा पारे अत्ताउल्लाह खान शैलेंद्र चंदेल शैलेंद्र चौहान अरुण राठौर आनंद उपाध्याय आनंद पसोरिया आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version