नई दिल्ली
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को इस साल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला, यहां तक चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन ना करने के बाद उन पर बोली भी नहीं लगाई। नीलामी के बाद जब कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया तो भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि कोई ना कोई टीम इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर लेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। अब सुरेश रैना बतौर खिलाड़ी तो नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के साथ आईपीएल 2022 में अहम भूमिका निभाएंगे।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार सुरेश रैना और रवि शास्त्री आईपीएल 2022 की हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे और अपनी आवाज से वह फैंस का इस साल मनोरंजन करेंगे। सुरेश रैना ने आईपीएल में 205 मैच खेलते हुए 5528 रन बनाए हैं, वह महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात लॉयन्स की टीम से खेल चुके हैं। रैना को चिन्ना थाला के नाम से भी जाना जाता है।
वहीं बात रवि शास्त्री की करें तो वह 2017 के बाद पहली बार कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। वर्ल्ड कप 2007 और 2011 के विनिंग मूमेंट में कमेंट्री के लिए याद किए जाने वाले शास्त्री का 2021 वर्ल्ड कप के बाद कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनके अंडर भारत आईसीसी खिताब तो नहीं जीत पाया, मगर टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभावित किया। रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री इस बार सिर्फ हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है, वहीं सीजन 15 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा।