सुरक्षित हाथों में देना है भारतीय क्रिकेट का भविष्य, ‘हार-जीत से ज्यादा बड़े हैं टीम के मौजूदा प्रयोग’

नई दिल्ली
 भारत के कप्तान रोहित शर्मा का मानना​​है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भविष्य को ध्यान में रखते हुए ठोस बेंच स्ट्रेंथ बनाने का प्रयास कर रही है। साल भर क्रिकेट खेले जाने के साथ, रोहित को लगता है कि एक ठोस बेंच स्ट्रेंथ सबसे जरूरी है। पिछले टी20 विश्व कप में ग्रुप-स्टेज के अपने झटके के बाद से, भारत अपनी टीम के साथ प्रयोग कर रहा है जिसमें चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट भी एक भूमिका निभा रहा है।

एक ठोस बेंच स्ट्रेंथ सर्वोपरी रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज' में कहा, 'हम काफी क्रिकेट खेलते हैं, इसलिए चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट होगा, इसलिए हमें खिलाड़ियों को रोटेट करना होगा। उन्होंने कहा, "लेकिन यह हमारी बेंच को खेल खेलने देता है, यही वजह है कि हम कई अन्य लोगों को आजमा सकते हैं जो उस अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाने और प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।"

भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो "हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। यही वह योजना है जिसका हम प्रयास कर रहे हैं।" रोहित अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करने के लिए कमर कस रहे हैं, लेकिन इससे पहले, उनके पास एशिया कप है। उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट हर दिन एक टीम के रूप में बेहतर होना होना चाहिए।