
सीहोर। शहर के बीएसआई खेल मैदान एवं चर्च मैदान में अलग-अलग ग्रीष्मकालीन खेल शिविरों का आयोजन किया गया है। इसमें क्रिकेट एवं फुटबाल के खिलाड़ी विशेेष प्रशिक्षण देकर इन खेलों की बारीकियोें से यहां आने वाले बच्चों को अवगत करा रहे हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के बीएसआई मैदान पर तीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस
फुटबाल प्रशिक्षण में दी कई अहम जानकारियां-
शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी प्रशिक्षण शिविर के दौरान मंगलवार को सी लाइसेंस कोच शिवानी गोर, डी लाइसेंस कोच मनोज अहिरवार, डी लाइसेंस कोच गोलकीपर कोच विजेन्द्र परमार सी लाइसेंस कोच विपिन पंवार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनोज कनौजिया आदि ने यहां पर प्रशिक्षण लेने आए खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया। कोच ने बताया कि अपने फुटबॉल साथियों को प्रभावित करने के लिए बेहतर तरीका है, फुटबॉल जगल करना सीखना, बढ़िया संतुलन बनाना सीखना और खेल के दौरान गेंद पर नियंत्रण रखना सीखना। शुरुआत में यह कठिन लग सकता है, परंतु प्रयास से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इन कदमों का पालन करें, अपने पैर, जांघ, सिर और कंधों से जगल करना सीखें। थोड़े ही समय में महाराथी बन जाएंगे। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आनंद स्वामी की स्मृति में फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण में मंगलवार को खिलाड़ियों को बाल पर नियंत्रण करना एवं अप अपोजिट क्लियर की मार्किंग कैसे की जाती है यह भी बताया गया।