नई दिल्ली
IPL 2022 Orange Cap Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को मुंबई इंडियंस को 24 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के अंकतालिका में कुल 6 अंक हो गए हैं। टीम ने 4 मैच में से तीन में जीत दर्ज की है। कोलकाता की जीत में टीम के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस का सबसे शानदार योगदान रहा। उन्होंने 15 गेंदों में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बावजूद वह ऑरेंज कैप होल्डर की रेस में जगह नहीं बना सके हैं। कमिंस का इस सीजन का ये पहला मैच था।
मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (52) और कीरोन पोलार्ड (22) की विस्फोटक पारियों की बदौलत आईपीएल के 14वें मैच में 20 ओवर में चार विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मुंबई के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 27 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेलते हुए ऑरेंज कैप होल्डर की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
तिलक ने 3 मैचों में 60.50 की औसत से 121 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर अभी भी ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उनके नाम तीन मैचों में 205 रन हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ईशान किशन हैं। कोलकाता के खिलाफ मैच में किशन 21 गेंद में 14 रन ही बना सके और वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर कायम हैं। तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं, जिनके नाम तीन मैचों में 122 रन है।