कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का आज दिन खास ,1 अगस्त कापूरा शेड्यूल

बर्मिंघम

 बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज यानी सोमवार 1 अगस्त का दिन भारत के लिए खास है, क्योंकि भारत के लिए कई पदक दांव पर है। इसके अलावा कुछ इवेंट ऐसे भी हैं, जिनमें आगे चलकर भारत पदक जीत सकता है। भारत ने अब तक कुल 6 पदक इन खेलों में अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक शामिल है।

चौथे दिन के शेड्यूल की बात करें तो मेंस टेबल टेनिस में अगर आज भारत सेमीफाइनल जीतता है तो पदक पक्का हो जाएगा। वहीं, मेंस 50m बैकस्ट्रोक्स में श्रीहरि नटराज के पास पदक जीतने का मौका है। इनके अलावा दो वेटलिफ्टर भी फाइनल में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। अमित पंघाल बॉक्सिंग में अपने अभियान की शुरुआत आज यानी एक अगस्त को करने वाले हैं। ऐसे में नोट कर लीजिए कि आज का शेड्यूल क्या है।

CWG 2022 के चौथे दिन 1 अगस्त को भारत का शेड्यूल (मेडल वाले इवेंट बोल्ड में हैं)

वेटलिफ्टिंग – अजय सिंह – पुरुषों का 81 किग्रा स्वर्ण पदक मैच (दोपहर 02:00 बजे)

जूडो – व्यक्तिगत मुकाबलों मैट 1 और मैट 2 (दोपहर 02:30 बजे के बाद)

जूडो – जसलीन सिंह सैनी बनाम मैक्सेंस कुगोला (वानुअतु) – पुरुषों का 66 KG राउंड ऑफ़ 16 (दोपहर 02:30 – शाम 6:30 बजे)

जूडो – विजय कुमार यादव बनाम विंस्ले गंगाया (मॉरीशस) – पुरुषों का 60 KG राउंड 16 (दोपहर 02:30 – 06:30 PM)

बॉक्सिंग – अमित पंघाल बनाम नामरी बेरी – फ्लाईवेट (48 किग्रा-51 किग्रा) (शाम 04:45 बजे)

स्क्वाश – होली नॉटन (कनाडा) बनाम जोशना चिनप्पा महिला एकल क्वार्टर-फ़ाइनल (शाम 06:00 बजे)

बॉक्सिंग – हुसामुद्दीन बनाम सलीम हुसैन – फेदरवेट (54-57 किग्रा) (शाम 06:00 बजे)

स्क्वैश – सौरव घोषाल बनाम ग्रेग लोबन (स्कॉटलैंड) पुरुष एकल क्वार्टर-फ़ाइनल (शाम 06:45)

हॉकी – भारत बनाम इंग्लैंड पुरुष पूल बी भारत बनाम इंग्लैंड (रात 08:30 बजे)

बैडमिंटन – मिश्रित टीम सेमीफाइनल (रात 10:00 बजे)

टेबल टेनिस – भारत बनाम नाइजीरिया – पुरुष टीम सेमीफ़ाइनल – (रात 11:30 बजे)

वेटलिफ्टिंग – हरजिंदर कौर – महिला 71 किग्रा पदक मैच (11:00 PM)

बॉक्सिंग – आशीष कुमार वर्सेज ट्रैविस टापाटुएटोआ लाइट हैवीवेट (75-80 किग्रा) – 01:00 AM

तैराकी – श्रीहरि नटराज – पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक फ़ाइनल (01:00 AM)