ट्रेवर बेलिस बने पंजाब किंग्स के नए कोच

नई दिल्ली | आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने नए कोच के नाम का एलान कर दिया है। उसने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को टीम का नया मुख्य कोच बनाया है। अनिल कुंबले को हटाकर बेलिस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2019 विश्व कप में बेलिस के कोच रहते इंग्लैंड की टीम ने खिताब जीता था। आईपीएल में बेलिस इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके हैं।इंग्लैंड को विश्व कप दिलाने वाले बेलिस आईपीएल में भी दो ट्रॉफी जीत चुके हैं। कोलकाता की टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। इस दौरान बेलिस कोलकाता के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले बेलिस क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय कोच में से एक हैं।

 

Exit mobile version