दो बेटियों ने राष्ट्रीय बॉक्सिन चेम्पियनशिप ट्रायल में किया सीहोर जिले को गौरान्वित

सीहोर। 5वीं यूथ महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चेम्पियनशिप ट्रायल साई प्राधिकरण रानीताल जबलपुर में 23 जून को रखी गई थी। इसमें सीहोर जिले की दोनों युवा बालिका बॉक्सर 48 किलो ग्राम वजन वर्ग में महक लोधी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही 54 किलों ग्राम वजन वर्ग में नेन्शी ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन कर सीहोर जिले को गौरान्वित किया। इन दोनों बालिकाओं की उपलब्धि पर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित अन्य लोगों ने बधाइयां दी हैं।

Exit mobile version