U19 World Cup: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, ऐसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

 नई दिल्ली

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को खेला गया था। इंग्लैंड ने 15 रनों से मैच जीतकर 24 साल बाद पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। भारतीय टीम की बात करें तो पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम उप-विजेता रही थी और उससे पहले खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि भारत ने वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हराया था।

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, युगांडा और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो इस टीम ने वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड के अलावा पाकिस्तान को हरा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

कहां खेला जाएगा यह मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एंटिगा एंड बारबाडोस के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।