भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

एंटिगा। अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। यह मैच आज शाम साढ़े 6 बजे से एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं, इंग्लैंड अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम (Team India) 8वीं बार फाइनल खेलेगी, टीम ने सबसे ज्यादा 4 बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। इंग्लैंड की टीम सिर्फ दूसरे बार टूर्नामेंट के फाइनल में है। टीम ने 1998 में आखिरी बार फाइनल खेला था, तब न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

बड़े मुकाबलों में टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहती हैं। पिछले 5 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार मिली है। 2016 और 2018 में पहले खेलते हुए भारत भी हारा था, लेकिन इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल कर रही हैं। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) दोनों ने अभी तक खेले सभी मैच जीते हैं। दोनों ने 4-4 मैच में पहले बल्लेबाजी की। बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 112 रन के लक्ष्य को हासिल करने में भारत ने 5 विकेट खो दिए थे। आज होने वाले फाइनल में टॉस जीतने के वाली टीम के सामने बड़ी दुविधा रह सकती है।

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक अंडर-19 क्रिकेट में 49 वनडे मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 37 मैच को अपने नाम किया है। इंग्लैंड को सिर्फ 11 जीत मिली है और एक मैच टाई रहा, यानी इंग्लैंड ने करीब 22 प्रतिशत मैच ही जीते हैं। आखिरी बार 2019 में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था। उस मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप में 8 बार दोनों टीम का मुकाबला हुआ है। भारत ने इसमें 6 मैच जीते हैं, इंग्लैंड को दो मैच में जीत मिली। आखिरी बार 2014 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 3 विकेट से हराया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम ने 83 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 63 जीत मिली है। टीम का जीत प्रतिशत 76.83 है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 81 मैच खेले हैं और उसमें उन्हें 81 जीत मिली है। उनका जीत प्रतिशत 60 है। पिछले तीन टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम एक बार भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची। 2020 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड 9वें नंबर पर था।